I.N.D.I.A गठबंधन पर नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, सीट शेयर को लेकर कही यह बात

पटना. इंडिया गठबंधन की मुंबई बैठक के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को बड़ी घोषणा की है. नीतीश कुमार ने बताया है कि 2 अक्टूबर से देशभर में राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम की शुरुआत होगी. नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी घबराहट में आ गई है जिसके कारण वन नेशन वन इलेक्शन की बात कह रही है.

बता दें, इंडिया गठबंधन के मुंबई बैठक के बाद पांच कमिटी का गठन हो गया है जिसके बाद आगे के कार्यक्रम और सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. सीएम नीतीश कुमार ने गठबंधन के आगामी कार्यक्रम को लेकर खुलासा करते हुए कहा कि 2 अक्तूबर गांधी जयंती के दिन राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा कार्यक्रम होगा और सभी नेता मिलकर इसकी शुरुआत करेंगे.

CM नीतीश ने फिर की जातीय जनगणना की मांग  

नीतीश ने कहा बीजेपी घबराई हुई है इसलिए ऐसा बोल रही है. वन नेशन वन इलेक्शन की बात पर नीतीश ने कहा कि जब इसे हाउस में लाया जाएगा तब जाकर इसपर अपनी बाते विस्तार से रखेंगे. वन नेशन वन इलेक्शन की बात घबराहट का ही नतीजा है. ऐसा इलेक्शन पहले होता था, जब वन इलेक्शन की बात कहते है तो जनगणना भी करा देना चाहिए था. अबतक जातीय जनगणना पर चुप्पी क्यों साध रखी है.

सीट शेयरिंग पर नीतीश ने दिखाया कॉन्फिडेंस
इंडिया गठबंधन में बैठकों के दौर के बाद भले ही सबकुछ ठीक होने की बात कही जा रही है. लेकिन, सीट शेयरिंग को लेकर सवाल है कि आखिर बिहार में क्या फॉर्मूला होगा. नीतीश कुमार ने सीट शेयरिंग को लेकर कहा कि सीट शेयरिंग कोई समस्या नहीं है. सब मुद्दो पर बात हो गई है. जल्द ही सीट शेयरिंग भी हो जायेगा. पहले लोगों को लगता था गठबंधन नहीं होगा अब सब हो रहा है.

Tags: Bihar News, Nitish kumar, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *