HSSC ने जारी किया 13,536 पदों पर भर्ती का रिजल्ट, अक्टूबर में हुआ था एग्जाम

नई दिल्ली. HSSC group D CET result Out: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने ग्रुप डी के लिए आयोजित की गई भर्ती परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है. ऐसे में एचएसएससी ग्रुप डी की सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) में शामिल अभ्यर्थी अपना रिजल्ट यहां पर डायरेक्ट लिंक के माध्यम से चेक कर सकते हैं. रिजल्ट की घोषणा एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर की गई है. इस रिजल्ट के माध्यम से 13,536 पदों पर भर्ती की जाएगी.

बता दें कि एचएसएससी ग्रुप डी की सामान्य पात्रता परीक्षा का आयोजन 21 और 22 अक्टूबर, 2023 को आयोजित की गई थी. रिजल्ट जारी करने के साथ एचएसएससी ने नोटिस जारी करके कहा है कि, स्कोर कार्ड में सामाजिक-आर्थिक मानदंड अंक अनंतिम रूप से दर्शाए गए हैं, लेकिन सीडब्ल्यूपी नंबर 25781/2023 के अंतिम परिणाम तक इसे निलंबित रखा जाएगा, जिसका शीर्षक वरुण भारद्वाज बनाम हरियाणा राज्य और अन्य और अन्य जुड़े मामले हैं.

तीन साल तक वैध रहेगा रिजल्ट
आयोग ने कहा कि एचएसएससी ग्रुप डी परीक्षा के स्कोरकार्ड, रिजल्ट की तारीख से तीन साल तक या एचएसएससी द्वारा संबंधित नियुक्ति प्राधिकारी को नियुक्ति के लिए उम्मीदवार की सिफारिश किए जाने तक, जो भी पहले हो, वैध होंगे. इन रिजल्ट की जांच करने के लिए आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल आवेदन संख्या और जन्म तिथि आवश्यक होगी.

करना होगा ये काम
परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों की, परीक्षा के समय लिए गए बायोमेट्रिक्स (उंगलियों के निशान और फोटो) की तुलना वास्तविक ज्वाइनिंग से पहले उसके बायोमेट्रिक्स से की जाएगी.

एचएसएससी ग्रुप डी सीईटी रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक

ये भी पढ़ें:
Lucknow University: लखनऊ यूनिवर्सिटी से करें धर्मगुरु का कोर्स, जानें कितनी मिलेगी आर्मी में सैलरी

School Closed: इस राज्य में 22 जनवरी को बंद रहेंगे सभी स्कूल कॉलेज, जानिए क्यों लिया गया फैसला 

Tags: Exam result, Job news, Sarkari Naukri

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *