HPSC PGT admit card: हरियाणा में शिक्षक भर्ती के लिए डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

नई दिल्ली. HPSC PGT admit card 2023: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने कुछ समय पहले ही विभिन्न विषयों में पीजीटी शिक्षकों की भर्ती निकाली थी. इस भर्ती के माध्यम से भौतिकी, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, जीव विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, वाणिज्य, इतिहास और गणित में पीजीटी शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है. सफल आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है.

योग्य अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि भौतिकी, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, जीवविज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी और वाणिज्य विषयों की परीक्षा 30 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. इससे पहले इसका आयोजन 16 दिसंबर को किया जाना था. वहीं इतिहास और गणित की परीक्षा 31 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. इससे पहले यह परीक्षा 17 दिसंबर 2023 को आयोजित होने वाली थी.

परीक्षा का समय
हरियाणा पीजीटी परीक्षाओं का आयोजन 2 पालियों में किया जाएगा. पहली पाली की परीक्षा सुबह 8 बजकर 30 मिनट से दोपहर 11 बजकर 30 मिनट तक आयोजित की जाएगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से शाम 5 बजकर 30 मिनट तक आयोजित की जाएगी.

HPSC PGT admit card 2023: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर विजिट करें.
  • इसके बाद होमपेज पर पीजीटी एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.
  • स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा.
  • इसे चेक करें और डाउनलोड करें.
  • परीक्षा केंद्र पर ले जाने के लिए इसका एक प्रिंटआउट कर लें.

पीजीटी एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक

जारी हुआ था रिवाइज्ड शेड्यूल
बता दें कि हरियाणा लोक सेवा आयोग ने इन भर्ती परीक्षाओं के लिए रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया था. ऐसे में अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड इस शेड्यूल के मुताबिक डाउनलोड कर लेना चाहिए. बिना एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के साथ आधार कार्ड और 1 फोटो ले जाना भी अनिवार्य है.

ये भी पढ़ें-
School Closed: हरियाणा की स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान, जानें कब तक बंद रहेंगे विद्यालय
UPPSC PCS Mains Result 2023: यूपीपीएससी पीसीएस मेंस का रिजल्ट जारी, इतने अभ्यर्थी हुए पास, चेक करें पूरी जानकारी

Tags: Admit Card, Government job, Job news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *