HPSC HCS Prelims Sarkari result 2024: एचपीएससी एचएससी परीक्षा के लेकर बड़ी खबर है. हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने 27 फरवरी को हरियाणा सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. एचपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर hpsc.gov.in पर परिणाम की पीडीएफ फाइल उपलब्ध करा दी है, जिसमें चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर की सूची दी गई है.
आवेदक आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in के माध्यम से अपने परिणाम चेक कर सकते हैं, रिजल्ट कैसे देखें इसकी जानकारी यहां पर दी जा रही है. इससे पहले हरियाणा लोक सेवा आयोग की ओर से सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी को कराया गया था. अब जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा में सफल घोषित किए गए हैं, उन्हें मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होना होगा. बता दें कि एचपीएसी मुख्य लिखित परीक्षा 30 और 31 मार्च 2024 को आयोजित की जाएगी. मुख्य परीक्षा में 600 अंकों के चार पेपर शामिल होंगे.
इंडियन नेवी में बिना परीक्षा बन सकते हैं ऑफिसर, महिलाओं के लिए भी मौका
HPSC HCS Prelims result 2024 कैसे करें चेक
जो उम्मीदवार 11 फरवरी को परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे नीचे दिए जा रहे स्टेप्स से परीक्षा का परिणाम चेक कर सकते हैं-
- एचपीएससी की वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर दिए गए रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.
- अब, ‘एचसीएस (एक्स.बी.आर.) और अन्य संबद्ध सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 का परिणाम’ पर क्लिक करें.
- पीडीएफ डाउनलोड करें. इसके बाद सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर जांचें.
HPSC HCS Prelims Sarkari result 2024 Direct Link
.
Tags: Haryana news, Sarkari Naukri, Sarkari Result
FIRST PUBLISHED : February 27, 2024, 17:32 IST