Honda Elevate या फिर सड़कों का पुराना डॉन Creta, कौन सी बेस्ट

Honda Elevate VS Hyundai Creta: एसयूवी गाड़ियों का मार्केट में नया क्रेज है। इस सेगमेंट में होंडा ने अपनी नई कार Elevate को लॉन्च किया है। वहीं, इस सेगमेंट में हुंडई की धाकड़ कार है Creta. होंंडा Elevate में 16 kmpl की माइलेज मिलती है। वहीं, Creta शुरुआती कीमत 10.87 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। जानिए इन दोनों गाड़ियों फीचर और माइलेज।

Honda Elevate

कार में 1.5 लीटर का पावरफुल इंजन मिलता है। इस नई शानदार कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑफर किए जा रहे हैं। कार में 220 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। Honda Elevate में 4 वेरिएंट SV, V, VX और ZX ऑफर किए गए हैं। कंपनी का दावा है कि यह स्टाइलिश कार 16.92 kmpl की माइलेज देगा। होंडा की यह जबरदस्त कार शुरुआती कीमत 10,99,900 लाख रुपये एक्स शोरूम पर ऑफर की जा रही है।

Honda Elevate का व्हीलबेस 2,650 mm का है

कार की लंबाई 4312 mm और ऊंचाई 1650 mm की है। Honda Elevate का व्हीलबेस 2,650 mm का है। कार में 121 Hp की पावर और 7-स्पीड सीवीटी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है। कार में 145 Nm का पीक टॉर्क मिलता है। इसमें सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा शार्प एलईडी लाइट और डे-टाइम रनिंग लैंप दिए गए हैं।

Hyundai Creta

कंपनी कार में सड़क पर 21 kmpl की माइलेज देने का दावा करती है। इसमें पावरफुल 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह धाकड़ इंजन 113 bhp की पावर देती है। कार में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन और 144 Nm का टॉर्क मिलता है।

Hyundai Creta में छह मोनोटोन कलर ऑप्शन 

Hyundai Creta में छह मोनोटोन और एक डुअल टोन समेत कुल सात कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। कंपनी अपनी इस कार में डीजल इंजन भी ऑफर करती है। हाल ही में क्रेटा का adventure वेरिएंट लॉन्च किया गया है। इस धांसू कार में सेफ्टी एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *