Home Remedies to Get Rid of Back Tanning: बैक की टैनिंग को दूर करने के लिए अपनाएं ये उपाय

बैक टैनिंग को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना भी एक अच्छा विचार है। यह ना केवल आपकी बैक की टैनिंग को दूर करता है, बल्कि स्किन में होने वाली जलन को भी शांत करता है। इसके लिए आप एलोवेरा का पत्ता तोड़कर जेल निकाल लें।

स्किन पर जब टैनिंग होती है तो उसकी खूबसूरती कहीं छिप जाती है। आमतौर पर, हम अपने फेस और गर्दन की टैनिंग को तो दूर करते हैं, लेकिन बैक की टैनिंग पर हमारा ध्यान ही नहीं जाता है। बैक पर टैनिंग के कारण आप अपनी पसंद के कपड़े नहीं पहन पाते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप बैक की टैनिंग को आसानी से दूर कर सकते हैं-

दही और खीरे का रस करें इस्तेमाल

दही आपकी स्किन को नेचुरली ब्लीच करता है। वहीं, खीरे के रस में बहुत सुखदायक गुण होते हैं और यह एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। इसलिए, इन दोनों की मदद से टैनिंग को दूर किया जा सकता है। इसके लिए आअप 5-6 चम्मच दही में 2 चम्मच कद्दूकस किया हुआ खीरा मिलाएं। इस मिश्रण का बैक पर लगाएं। करीबन 30 मिनट बाद इसे धो लें।

एलोवेरा जेल करें इस्तेमाल

बैक टैनिंग को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना भी एक अच्छा विचार है। यह ना केवल आपकी बैक की टैनिंग को दूर करता है, बल्कि स्किन में होने वाली जलन को भी शांत करता है। इसके लिए आप एलोवेरा का पत्ता तोड़कर जेल निकाल लें। उसके बाद आप इसे अपनी पीठ पर लगाएं और 20-25 मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दें। अंत में, आप इसे पानी की मदद से साफ करें।

नींबू का रस और शहद करें इस्तेमाल

जब बात टैनिंग को दूर करने की हो तो ऐसे में नींबू का रस यकीनन बेहतरीन तरीके से काम करता है। ऐसा इसमें मौजूद विटामिन सी के कारण होता है। वहीं, शहद धूप से होने वाली किसी भी जलन को शांत करने के साथ-साथ स्किन को मॉइश्चराइज़ और रिजुविनेट करता है। इसके लिए, आप एक नींबू के रस में एक चम्मच शहद मिलाएं और इस मिश्रण को अपनी स्किन पर लगाएं और 10-15 मिनट तक मलें। इसके बाद करीबन 20 मिनट तक इसे ऐसे ही छोड़ दें। अंत में, ठंडे पानी से धो लें।

आलू का रस और टमाटर का पेस्ट

आलू और टमाटर दोनों ही स्किन के लिए एक ब्लीचिंग एजेंट के रूप में काम करते हैं और इसलिए बैक की टैनिंग को दूर करने के लिए आप इन दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए आप आलू के रस को कद्दूकस किए हुए टमाटर के साथ मिलाएं और इसे पूरी पीठ पर मलें। करीबन 15 मिनट तक इसे ऐसे ही छोड़ दें। अंत में, पानी की मदद से इसे साफ करें। 

मिताली जैन

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *