Holi Special Train : होली पर दुर्ग से आना है छपरा? तो चलेगी यह ट्रेन, जानें शेड्यूल 

विशाल कुमार/छपरा : वाराणसी मंडल के पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी होली त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए दुर्ग से छपरा के लिए विशेष गाड़ी का चलाने वाली है. वाराणसी रेल मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि 08795/08796 दुर्ग-छपरा-दुर्ग होली विशेष गाड़ी का परिचालन दुर्ग से 22 मार्च 2024 को तथा छपरा से 26 मार्च 2024 को एक फेरा लगाएगी.

08795 दुर्ग-छपरा होली विशेष गाड़ी 22 मार्च को दुर्ग से 22:20 बजे प्रस्थान कर रायपुर से 23.05 बजे, भाटापारा से 23:55 बजे, दूसरे दिन उस्लापुर से 01.25 बजे, पेन्ड्रा रोड से 02:43 बजे, अनूपपुर 03:25 बजे, शहडोल से 04:08 बजे, उमरिया से 05:06 बजे, कटनी से 07:10 बजे, सतना से 08:25 बजे, मानिकपुर से 10:25 बजे, शंकरगढ़ से 10:47 बजे, प्रयागराज से 12:05 बजे तथा बनारस से 13:50 बजे छूटकर छपरा 18:30 बजे पहुंचेगी.

छपरा से 26 मार्च को खुलेगी ट्रेन
वापसी यात्रा में 08796 छपरा-दुर्ग होली विषेष गाड़ी 26 मार्च, 2024 दिन मंगलवार को छपरा से 19:00 बजे प्रस्थान कर बनारस से 21:40 बजे पहुंचेगी. वहीं दूसरे दिन प्रयागराज से 00:35 बजे, शंकरगढ़ से 01:17 बजे, मानिकपुर से 02:45 बजे, सतना से 03:55 बजे, कटनी से 05:40 बजे, उमरिया से 07:41 बजे, शहडोल से 08:45 बजे, अनूपपुर से 09:25 बजे, पेन्ड्रा रोड से 10:07 बजे, उस्लापुर से 13:00 बजे, भाटापारा से 13:48 बजे तथा रायपुर से 15:05 बजे छूटकर दुर्ग 16:00 बजे पहुंचेगी.

इस गाड़ी में एसएलआरडी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 14, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 23 कोच होंगे.

होली पर घर लौटने को लेकर की गई है व्यवस्था
वाराणसी जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए प्रवासी मजदूरों के लिए होली पर घर लौटने को लेकर होली विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया गया है. जिसके माध्यम से यात्री आसानी से यात्रा कर सकते हैं. यात्रियों के सुविधा के लिए कई अतिरिक्त कोच भी जोड़ा गया है. यह अभी बताया कि रेलवे सुरक्षा बल भी सभी विशेष गाड़ी में तैनात रहेंगे. ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो और यात्री शांतिपूर्वक अपने घर तक पहुंच सके, जिसको ध्यान में रखते हुए समुचित व्यवस्था किया गया है.

Tags: Bihar News, Holi Special Train, Indian railway, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *