Holi 2024: होली पार्टी में जबरदस्त दिखने के लिए ये कम्फर्टेबल कपड़े जरुर पहनें, दिखेंगी फैशनेबल

रंगों का त्योहार का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है। हर साल होली की सेलिब्रेशन की तैयारियां पहले से ही शुरु हो जाती है। ऑफिस पार्टी हो या घर पर होली की पार्टी जरुर होती है। जहां पर हर कोई तैयार होकर पहुंचता है और होली का जश्न मनाता है। इस साल होली का फेस्टिवल 25 मार्च को मनाया जाएगा। ऐसे में होली पार्टी के लिए सभी लोग पहले से तैयारियां शुरु कर देते है। अगर आप भी होली की पार्टी में जाने का प्लान कर रहे हैं तो जरुरी है कि आप पहले से ही अपने लिए कम्फर्टेबल कपड़ों की शॉपिंग कर लें। इसे आप अच्छे से होली पार्टी को एन्जॉय कर पाएंगे।

लूज टी-शर्ट और जींस करें वियर

आप होली में लूज टी-शर्ट और जींस को वियर कर सकती हैं। आप चाहें तो घर में रखी कोई पुरानी टी शर्ट या व्हाइट टी शर्ट को प्रिंट कराकर वियर कर सकती हैं या मार्केट से 100 रुपये में खरीद सकती हैं। इसके साथ ही घर पर रखी पुरानी जींस को पेयर कर सकती हैं। इसमें आप कम्फर्टेबल भी रहेंगी, इसके साथ ही अगर आप चाहें तो ऊपर से एक पतला स्टॉल डाल सकती हैं।

कुर्ती करें वियर

होली पार्टी में व्हाइट कलर की प्रिंटेड कुर्ती को भी प्लाजो या लूज जींस के साथ वियर कर सकती हैं। साथ में कॉन्ट्रास्ट में चुन्नी डाल सकती हैं ताकि अगर आपके ऊपर पानी पड़ जाए तो आपको अजीब न लगे। आप चाहें तो बाजार से 100 रुपये में अच्छे कॉटन के कुर्ते से सकती हैं। 

शॉर्ट कुर्ती पहनें

स्टाइल के साथ-साथ आपको कम्फर्टेबल रहना है तो आप होली पार्टी में प्लाजो पैंट के साथ कुर्ती वियर कर सकती हैं। इसके साथ ही आप कॉटन के स्टॉल को पेयर करें इससे आप बेहद स्टाइलिश नजर आएंगे। इस तरह की कुर्ती होली प्रिंट में आपको बाजार में काफी सारी मिल जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *