HIV Aids: एचआईवी एड्स के लक्षण और इससे बचने के उपाय | HIV Aids Symptoms And Prevention In Hindi | Patrika News

locationनई दिल्लीPublished: Jan 11, 2022 09:56:46 pm

HIV Aids: एचआईवी एड्स के लक्षणों में बार-बार बुखार आना, थकावट रहना, लंबे समय तक सिर दर्द होना, त्वचा पर सफेद धब्बे अथवा चकत्ते उभरना, गले में खराश, शरीर में खुजली अथवा जलन का होना, पेट दर्द आदि शामिल हैं।

hiv-aids.jpg

HIV Aids Symptoms And Prevention In Hindi

नई दिल्ली। HIV Aids: एचआईवी नामक विषाणु के संक्रमण के कारण फैलने वाली एड्स एक खतरनाक बीमारी है। इस बीमारी की चपेट में आ जाने के बाद हाल ही इसका पता भी नहीं चलता है। इस बीमारी का विषाणु शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को खत्म कर देता है। यह बीमारी मुख्य रूप से संभोग के दौरान, किसी स्वस्थ व्यक्ति को एड्स से ग्रस्त व्यक्ति का खून ब्लड चढ़ाने या संक्रमित सुई के इस्तेमाल के कारण फैलती है। तो आइए जानते हैं एड्स के लक्षण और इसके बचाव के उपायों के बारे में…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *