Hit and Run New Law: चंडीगढ़ में कई पंपों में पेट्रोल-डीजल खत्म, टमाटर, प्याज और दूसरी सब्जियों के दाम बढ़े

चंडीगढ़. देशभर में ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. नए हिट एंड रन कानून के विरोध में उत्तर भारत में ट्रकों के पहिये थम गए हैं. सप्लाई बाधित होने से अब रोजमर्रा की चीजों के दामों में उछाल देखने को मिला है. चंडीगढ़ में सब्जियों के दामों में बढ़ौतरी हुई है.

चंडीगढ़ के सेक्टर-26 मंडी में कई सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं. हर सब्जी के रेट में 5 से दस रुपये का इजाफा एक दिन में देखने को मिल रहा है. हालांकि, आलू के रेट में कोई फर्क नहीं देखने को मिल रहा है. क्योंकि यह पंजाब से आ रहा है.  दूसरी तरफ प्याज की बात करें प्याज में सोमवार के मुकाबले आज करीब 5 से 6 रुपए का उछाल देखने को मिला है. क्योंकि सप्लाई बाधित हुई है. शिमला मिर्च के दाम में कल के मुकाबले आज करीब ₹10 का उछाल आया है. इसी तरह गाजर, खीरा  और टमाटर के दाम पाचं रुपये बढ़े हैं. नींबू की कीमत स्थिर है.

सब्जी मंडी विक्रेताओं का कहना है कि आने वाले दिनों में इनमें उछाल देखने को मिलेगा. क्योंकि सप्लाई नहीं आ रही है. हालांकि, विक्रेताओं का कहना है कि फिलहाल इतना ज्यादा उछाल नहीं हुआ है, लेकिन अगर यह ऐसे ही चलता रहा तो आने वाले कल या परसों में बहुत ज्यादा उछाल देखने को मिलेगा. चंडीगढ़ की सब्जी मंडी में मंगलवार को टमाटर 35 रुपये, मटर 50, गाजर 30, गोभी 10, घीया 40, खीरा 20, शिमला मिर्च 60, कद्दू 40 रुपये किलो मिल रहा है.

चंडीगढ़ में पेट्रोल डीजल खत्म

चंडीगढ़ के सेक्टर 26 ट्रांसपोर्ट एरिया है. यहां पर ड्राइवर-कंडक्टर्स ने जबरदस्त रोष प्रदर्शन किया है. ड्राइवर और कंडक्टर्स ने कहा कि अगर हम चल रहे हैं तो बाहर दूसरे ड्राइवर हम पर मारपीट कर रहे हैं. हालांकि, सरकार ने हम पर जबरदस्ती नए नियम ठोकने की कोशिश कर रही है. ऐसा हम बिल्कुल नहीं होने देंगे. उधर, चंडीगढ़ के सेक्टर 7 के पेट्रोल पंप पर लोगों मे पेट्रोल डीजल को लेकर मारामारी देखने को मिली. यहां पर दोपहर तक का ही पेट्रोल और डीजल बचा हुआ था. चंडीगढ़ के कई पेट्रोल पंप में पेट्रोल और डीजल खत्म हो चुका है.

Tags: Chandigarh latest news, Chandigarh Police, Petrol and diesel, Truck driver

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *