Hindustan Unilever का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में मामूली बढ़कर 2,508 करोड़ रुपये रहा

Hindustan Unilever

प्रतिरूप फोटो

Creative Common

कंपनी ने कहा कि उत्पादों की बिक्री से उसकी आमदनी आलोच्य तिमाही में मामूली घटकर 15,259 करोड़ रुपये रही। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसकी आमदनी 15,314 करोड़ रुपये रही थी। दिसंबर तिमाही में एचयूएल का कुल व्यय कुछ बढ़कर 12,305 करोड़ रुपये हो गया।

नयी दिल्ली। साबुन, शैम्पू, कॉफी जैसे दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली हिंदुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबरमें मामूली 1.08 प्रतिशत बढ़कर 2,508 करोड़ रुपये रहा। हिंदुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड (एचयूएल) ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 2,481 करोड़ रुपये रहा था। 

कंपनी ने कहा कि उत्पादों की बिक्री से उसकी आमदनी आलोच्य तिमाही में मामूली घटकर 15,259 करोड़ रुपये रही। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसकी आमदनी 15,314 करोड़ रुपये रही थी। दिसंबर तिमाही में एचयूएल का कुल व्यय कुछ बढ़कर 12,305 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की एकीकृत कुल आमदनी 0.47 प्रतिशत बढ़कर 15,781 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले समान अवधि में यह 15,707 करोड़ रुपये थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *