Himachal Rain: हिमाचल में भारी बारिश ने मचाया कहर, ब्यास नदी में बहा नेशनल हाइवे का एक हिस्सा

highlights

  • हिमाचल में भारी बारिश का कहर
  • ब्यास नहीं में बहा नेशनल हाइवे का एक हिस्सा
  • श्रीखंड महादेव यात्रा की गई स्थगित

New Delhi:  

उत्तर भारत में मॉनसूनी बारिश ने अब कहर बरपाना शुरू कर दिया है. इसी बीच हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बारिश की होने की खबर मिली है. बताया जा रहा है कि भारी बारिश के चलते यहां ब्यास नदी में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. इसके साथ ही मनाली से कुछ किमी दूर नेशनल हाइवे के एक हिस्से के ब्यास नदी में बहने की खबर है. बताया जा रहा है इसके साथ ही कुछ दुकानें और एटीएम बूथ भी ब्यास नदी में बह गए हैं. बताया जा रहा है कि हिमाचल के कुल्लू में बीते चौबीस घंटों से भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते ब्यास नदी में हाईवे के किनारा बह गया है.

ये भी पढ़ें: IMD Rainfall Alert: दिल्ली NCR में बारिश, इन राज्यों में IMD का अलर्ट, जानें मौसम का अपडेट्स

जानकारी के मुताबिक, मनाली में वोल्वो बस स्टेंड से पहले चंडीगढ़ मनाली हाईवे की एक लेन ब्यास नदी में बह गई है. यहां ब्यास नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. इसके अलावा कुल्लू जिला मुख्यालय के पास लंका बैकर में एक कच्चे मकान के गिरने की भी खबर है. जिसके मलबे में एक महिला दब गई है. जबकि एक पुरुष ने भागकर जान बचा ली. महिला की तलाश में अग्निशमन विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें लगी है. वहीं कुल्लू के औट-लूहरी-रामपुर नेशनल हाईवे के भी बंद होने की खबर है.

बताया जा रहा है कि कुल्लू जिले में पिछले 12 घंटों से रिकॉर्ड बारिश हुई है. जिससे  ब्यास नदी के पानी में बारी बढ़ोतरी हुई है. जिसके चलते जिला मुख्यालय से 2 किलोमीटर दूर छरुडू में ट्रक यूनियन की पार्किंग में ब्यास नदी के बीच 4 ट्रक ड्राइवर और 4 मजदूरों के फंसे होने की खबर है. इन्हें बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: BJP ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में की नए सदस्यों की नियुक्ति, इन नेताओं को मिली जगह

यही नहीं मनाली से आगे अटल टनल से कुछ दूरी पर तेलिन नाले में बाढ़ आने से लेह मनाली हाईवे बंद हो गया है. जिसके चलते भारी संख्या में लोग केलांग की तरफ फंस गए हैं. वहीं पुलिस प्रशासन ने 30 से ज्यादा स्कूली बच्चों को एक होटल में ठहराया है. दरअसल, ये बच्चे शनिवार को स्पीति से मनाली जा रहे थे इसी दौरान अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन से ग्रम्फू से छोटा धर्रा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया. जिससे 30 बच्चे फंस गए. जिन्हें रेस्क्यू कर होटल में ठहराया गया है.

 

शिमला कालका हेरिटेज रेल ट्रैक बंद

वहीं भारी बारिर और उसके बाद हुए भूस्खलन के चलते शिमला-कालका हेरिटेज रेल ट्रैक को बंद कर दिया गया है. फिलहाल इस ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही को रद्द कर दिया गया है. रेलवे ट्रैक पर जहां तहां पेड़ और मलबा गिर गया है.

श्रीखंड महादेव यात्रा स्थगित

वहीं हिमाचल प्रदेश में होने वाली श्रीखंड महादेव यात्रा को भी खराब मौसम के चलते स्थगित कर दिया गया है. फिलहाल ये यात्रा 9 और 10 जुलाई को स्थगित रहेगी. कुल्लू के पुलिस उपायुक्त आशुतोष गर्ग के मुताबिक, भारी बारिश के लिए ‘रेड’ अलर्ट और पार्वती बाग से आगे यात्रा मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण श्रीखंड महादेव यात्रा 9 और 10 जुलाई के लिए निलंबित कर दी गई है.






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *