Himachal Rain: हिमाचल की घटना पर राष्ट्रपति ने जताया शोक, भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं में 41 की मौत

highlights

  • हिमाचल में कुदरत का कहर
  • शिमला और सोलन के बाद मंडी में भी तबाही
  • राज्य की 752 सड़कें बंद

New Delhi:  

Himachal Pradesh Landslide: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश अब कहर बनकर टूट रही है. राज्य में भारी बारिश के चलते बीते चौबीस घंटों के दौरान कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ है. इसके साथ ही कई स्थानों पर बादल फटने की घटनाएं भी हुई हैं. भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं में 41 लोगों की जान जा चुकी हैं. सोमवार सुबह शिमला में शिव मंदिर पर हुए भूस्खलन में भी कई लोग मलबे में दबे हुए हैं जिन्हें निकालने का काम जारी है. इस हादसे में भी 9 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. कई लोग अभी भी लापता हैं. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक, आपदा के कारण राज्य में 752 सड़कें बंद हो गई हैं.

 

हिमाचल की घटना को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा, हिमाचल प्रदेश में अतिवृष्टि के कारण हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसों में अनेक लोगों  के समाचार से मुझे बहुत दुख हुआ है. मैं शोक-संतप्त परिवारों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.

ये भी पढ़ें: Himachal: शिमला में भूस्खलन से ढहा शिव मंदिर, कई श्रद्धालु दबे, 9 शव बरामद

समरहिल में मलबे में दबे कई शव मिले

हिमाचल की राजधानी शिमला मके समरहिल इलाके में एक शिव मंदिर भूस्खलन के मलबे की चपेट में आ गया. जिसमें चार दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु मलबे में दब गए. बता दें कि सावन का सोमवार होने की वजह से शिव मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान मंदिर मलबे की चपेट में आ गया. जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई और कई लोग लापता हो गए. जानकारी के मुताबिक, मलबे में मिला एक बच्चे का सिर धड़ से अलग हो गया था. इसमें अभी भी तीन दर्जन से ज्यादा लोगों को दबे होने की बात कही जा रही है.

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया घटनास्थल का दौरा

शिमला में हुए शिव मंदिर हादसे के बाद राज्य के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने घटनास्थल का दौरा किया. इस दौरान राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने बताया कि 20-25 लोगों के फंसे होने की आशंका है. इसके साथ ही उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजभवन में होने वाले एट-होम कार्यक्रम को रद्द करने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर राजभवन में सिर्फ ध्वजारोहण किया जाएगा.

शिमला के फागली में भी हुआ भूस्खलन

इसके अलावा शिमला के फागली से भी भूस्खलन की खबर सामने आई है. जहां मलबे से 4 शव बरामद किए गए हैं और 6 लोग घायल हुए हैं. घायलों को IGMC अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां अभी भी आधा दर्जन लोगों के मलबे मे दबे होने की आशंका है.

ये भी पढ़ें: Cyber fraud: ट्रेन टिकट कैंसिल करना बुजुर्ग को पड़ा महंगा, खाते से उड़ाए 4 लाख से अधिक

मंडी में कुदरत ने मचाया कहर

शिमला और सोलन के बाद मंडी में भी कुदरत का कहर देखने को मिला. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईआईटी कमांद के पास कटौला में भारी बारिश के चलते एक घर गिर गया. जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि यहां कटौला तहसील की सेगली पंचायत के खाशधार में 7 लोगों के शव मिले हैं. साथ ही तीन लोगों को रेस्क्यू किया गया है. तलाशी अभियान अभी भी जारी है.






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *