Himachal Rain: हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते आपदा जैसे हालात पैदा हो गए हैं. राज्य में सैकड़ों इमारतें गिर गई हैं और कई लोगों की जान चली गई है. इस बीच कुल्लू से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है.
कुल्लू में चंद सेकंड में जमींदोज हो गई चार मंजिला इमारत (Photo Credit: ANI)
highlights
- कल्लू में चंद सेकंड में जमींदोज हुई चार मंजिला इमारत
- सामने आया रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो
- हिमाचल में भारी बारिश से बने हुए हैं आपदा जैसे हालात
New Delhi:
Himachal Rain: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है. गुरुवार सुबह हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भारी बारिश के चलते एक के बाद एक चार इमारतें पलभर में धरासाई हो गईं. दरअसल, कुल्लू के आनी उपमंडल में गुरुवार सुबह चार मंजिला इमारत समेत कुल चार घर गिर गए. हालांकि, अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. इस घटना का एक वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने एक्स हैंडल से साझा किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि चार मंजिला इमारत कुछ ही सेकंड में जमींदोज हो जाती है और उसके आसपास के कई और घर भी गिर जाते हैं. वीडियो में एक शख्स कह रहा है कि घर में कई लोग थे. घटना के बाद राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Chandrayaan-3 Update: विक्रम से बाहर आया रोवर प्रज्ञान, चंद्रमा पर की चहलकदमी
कुल्लू के आनी बस स्टैंड के पास हुई घटना
बताया जा रहा है कि ये घटना कुल्लू जिले के आनी बस स्टैंड के पास हुई. जानकारी के मुताबिक, आनी बस स्टैंड के पास इमारत के पीछे से भारी भूस्खलन हो रहा था, इसके साथ ही एक नाले का पानी भी इमारत के पीछे गिर रहा था. वीडियो में इमारत के पीछे खड़े पेड़ हिलते नजर आ रहे हैं. उसके बाद कुछ ही सेकंड में चार मंजिला इमारत भर भराकर गिरने लगती है और देखते ही देखते पूरी इमारत मलबे के ढेर में तब्दील हो जाती है.
#WATCH | Himachal Pradesh: Several houses collapsed due to landslides in Anni town of Kullu district.
(Visuals confirmed by police) pic.twitter.com/K4SkRy5bjk
— ANI (@ANI) August 24, 2023
इस घटना का वीडियो कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. जो अब सोशल मीडिया में शेयर किया जा रहा है. वीडियो में एक शख्स कह रहा है कि बिल्डिंग के ऊपर लोग हैं. इस दौरान अफरा तफरी मच जाती है. जानकारी के मुताबिक, प्रशासन ने करीब एक सप्ताह पहले ही इस भवन के अलावा आसपास के कई घरों को खाली करने के लिए नोटिस जारी किया था.
ये भी पढ़ें: Vegetable Prices Hike: सब्जियों ने बिगाड़ा लोगों का स्वाद, जानें RBI गवर्नर ने क्या दिये संकेत
बुधवार को हिमाचल में हुई थी 11 लोगों की मौत
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में जुलाई से ही भारी बारिश का दौर जारी है. राज्य में भारी बारिश के चलते सैकड़ों सड़कें टूट गई हैं. हजारों घर धरासाई हो गई. पूरे राज्य में भारी भूस्खलन के चलते आपदा जैसे हालात बने हुए हैं. कई लोगों की मौत हो चुकी है. बुधवार को ही राज्य में बारिश के चलते कई स्थानों पर लैंडसलाइड की घटनाएं देखने को मिली. जिमसें 11 लोगों की मौत हो गई.
First Published : 24 Aug 2023, 11:32:09 AM