मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में विधवाओं और एकल महिलाओं के घरों के निर्माण को लेकर 1.50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना-2023 के मसौदे को भी सैद्धांतिक मंजूरी दी गई।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।