Himachal Pradesh Board Result: आज नहीं आएगा हिमाचल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, जानें नई तारीख और समय

हिमाचल शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट 20 मई (शनिवार) को घोषित कर सकता है.

News Nation Bureau | Edited By : Prashant Jha | Updated on: 19 May 2023, 01:47:18 PM
hp ba

हिमाचल शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट (Photo Credit: फाइल फोटो)

नई दिल्ली:  

HP Board 12th Result 2023: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) के 12वीं के नतीजे आज ही आने के आसार थे, लेकिन इसकी संभावना उस वक्त खत्म हो गई जब शिक्षा बोर्ड के अधिकारी ने कहा कि रिजल्ट बनकर तैयार है. जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी. दरअसल, हिमाचल प्रदेश में 12वीं क्लास के लाखों छात्र आज रिजल्ट आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. खबर आ रही थई कि 19 मई तक हिमाचल बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. लेकिन शुक्रवार को नतीजे घोषित नहीं किए जाएंगे.  बोर्ड अधिकारियों ने ने कहा कि 12वीं के परिणाम जल्द घोषित किए जाएंगे.  नतीजे घोषित होने के बाद छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. 

20 मई को 11 बजे शिक्षा मंत्री करेंगे रिजल्ट की घोषणा
हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने आज बताया कि शिक्षा बोर्ड ने इस बार रिकॉर्ड समय में 12वीं का परिणाम तैयार कर लिया है, रिजल्ट घोषित करने के लिए लगभग सारी औपचारिक्ताएं पूरी की जा चुकी हैं. जल्द ही छात्रों का इंतजार खत्म हो जाएगा. हिमाचल शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट 20 मई (शनिवार) को घोषित कर सकता है.  शिक्षा मंत्री शनिवार की सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिजल्ट की घोषणा कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: समीर वानखेड़े का रुतबा देख रह जाएंगे दंग, महंगी घड़ियां-लग्जरी फ्लैट, होश उड़ा देंगे खर्चे

10वीं 12वीं में इतने बच्चे हुए थे शामिल

हिमाचल बोर्ड 12वीं की परीक्षा 10 मार्च से 31 मार्च के बीच राज्य के कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. वहीं, 10 वीं बोर्ड परीक्षा 11 मार्च से 31 मार्च के बीच हुई थी. 10वीं में हजारों छात्र शामिल हुए थे, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दसवीं क्लास में करीब 1 लाख छात्रों ने पंजीकृत कराया था, जिसमें 90,637 स्टूडेंट्स 10वीं में और 1,03,928 स्टूडेंट्स 12वीं परीक्षा में शामिल हुए थे.




First Published : 19 May 2023, 01:47:18 PM






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *