‘Hera Pheri 3’ के लिए राजी हैं अक्षय कुमार? राजू के अवतार में फिर करेंगे वापसी: रिपोर्ट

मुबंई. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों फिल्म ‘हेरा फेरी’ (Hera Pher) के अगले पार्ट को लेकर खबरों में छाए हुए हैं. बात दें कि हाल ही में अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू के दौरान ये कंफर्म किया था कि अनीस बज़्मी( Anees Bazmee) द्वारा निर्देशित इस ‘हेरा फेरी 3’ (Hera Pheri 3) का हिस्सा नहीं होंगें. इस खबर के बाद अटकलें लगाई जाने लगी कि डायरेक्टर ने अक्षय की जगह अब कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को कास्ट किया है. अब इस खबर में एक और दिलचस्प अपडेट सामने आया है. बताया जा रहा है कि फिल्म ‘हेरा फेरी’ अक्षय के बिना नहीं बन सकती हैं. फिरोज नाडियाडवाला अक्षय संग फिर से बातचीत करना शुरू कर दिया है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो फिल्म में दर्शकों को फिर से अक्षय की कॉमेडी देखने को मिलेगी.

बता दें कि ‘हेरा फेरी 3’ में अक्षय की जगह कार्तिक के कास्टिंग को लेकर अक्षय फैंस काफी नाराज हैं. एक्टर के फैंस और यूजर्स सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर दिया, हेरा फेरी फ्रेंचाइजी के फैन का कहना है कि अक्षय कुमार के बिना हेरा फेरी अधूरा है. फैन्स ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर #NoAkshayNoHeraPheri कैपेंन शुरू किया. अब इस मामले पर पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो फिरोज नाडियाडवाला,अनीस बज़्मी और राज शांडिल्य सहित कई निर्देशकों के आपस में बातचीत कर रह हैं लेकिन स्क्रिप्ट पर बात अभी फाइनल ही हो पा रहा है.

राजू,श्याम और बाबूराव की कॉमेडी दर्शकों है खूब पसंद
आपको बता दें कि अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन एक्टर की लिस्ट में शुमार हैं, जो किसी भी किरदार में जान डाल सकते हैं. एक्शन से लेकर रोमांस और कॉमेडी से लेकर ड्रामा तक खिलाड़ी कुमार सब में माहिर हैं. अक्षय कुमार जब भी कोई कॉमेडी रोल अदा करते हैं ऑडियंस का हंसी से लोटपोट होना तय है.कुछ ऐसा ही नजारा 2000 में आई फिल्म ‘हेरा फेरी (Hera Pher)’ में देखने को मिला था. इस फिल्म में राजू, श्याम और बाबूराव के तीन किरदार एक आइकॉनी किरदारों में एक हैं. राजू के रूप में अक्षय कुमार, श्याम के रूप में सुनील शेट्टी और बाबूराव के रोल में परेश रावल की तिकड़ी देखते ही बनी थी.

फिरोज नाडियाडवाला अक्षय से कर रहे हैं बात
रिपोर्ट में आगे सूत्रों का हवाला देते हुए बताया गया है कि फैंस के सार्वजनिक मांग पर फिरोज नाडियाडवाला ने ‘हेरा फेरी फ्रेंचाइजी’ में राजू के रूप में वापसी के लिए अक्षय कुमार से दोबारा बात कर रहे हैं. वहीं कार्तिक आर्यन के साथ हेरा फेरी 3 की कास्टिंग के संबंध में कागज पर सब कुछ ठीक है. कास्टिंग बदलने के चांस अभी भी हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले 10 दिनों में, फ़िरोज़ ने अक्षय कुमार से कई बार मुलाकात की है ताकि सभी मतभेदों को सुलझाया जा सके और उन्हें पसंदीदा फ्रेंचाइजी में वापस लाया जा सके. उन्हें पता कि उनका कैरेक्टर कितना पावरफुल है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्वीकार किया है कि उनके कैरेक्टर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का श्रेय अक्षय के किरदार को निभाने के तरीके को जाता है.

Tags: Akshay kumar, Akshay Kumar films, Entertainment news.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *