– ठंड 2022 के दिसंबर से 2023 की जनवरी के बीच कब होगी तेज
सर्दी की चाल इस साल कुछ धीमी अवश्य रही हैं, लेकिन अब धीरे धीरे कड़कती ठंड (heavy cold) का समय आ रहा है। जिसके चलते अब करीब 30 दिन तक लगतार तेज ठंड (heavy cold) के आसार बने हुए हैं। ऐसे में जहां इस दौरान बीच के कुछ दिन मध्य भारत वालों के लिए कुछ राहत ला सकते हैं। वहीं इसके बाद ठंड का प्रकोप (heavy cold) हर ओर देखने को मिल सकता है।