Health Tips: ठंड के मौसम में बच्‍चे को हो जाए सर्दी-खांसी तो अपनाएं ये घरेलू नुस्‍खे, फटाफट मिलेगा आराम

अभिनव कुमार/दरभंगा: बिहार में ठंड काफी बढ़ गई है. ऐसे में बच्चों को ठंड से बचाने की काफी जरूरत होती है. दरअसल बच्चों को हल्की हवा या फिर ठंड लगने से सर्दी, खांसी और कफ की समस्या हो जाती है. ऐसे में कुछ घरेलू उपाय से आप इनको बचा सकते हैं. इस पर विशेष जानकारी देते आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज दरभंगा के प्राचार्य डॉ. शंभू शरण ने बताया कि सर्दी के मौसम में बच्चों में ज्यादातर सर्दी, खांसी और कफ की समस्या उत्पन्न होती है. ऐसे में परिवार वाले काफी परेशान हो जाते हैं, लेकिन आयुर्वेद में घरेलू नुस्खे से ही कफ की समस्या को आसानी से ठीक किया जा सकता है. इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है.

आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज दरभंगा के प्राचार्य डॉ.शंभू शरण ने बताया कि सबसे पहले छोटे बच्चे बहुत नाजुक होते हैं. बच्‍चे की प्रॉपर डाइट का ध्यान हम लोगों को रखना चाहिए. समय पर भोजन दें और उनकी प्रॉपर केयर करें. बच्‍चे को हमेशा ढक कर रखें, ताकि उसे सर्द हवा या फिर ठंड नहीं लगनी चाहिए.

करें यह उपाय नहीं होगी सर्दी
डॉ.शंभू शरण ने बताया कि बच्चों को कफ हो गया तो आप अपने घर में शहद का प्रयोग कीजिए. शहद में किसी भी प्रकार की कोई मिलावट न हो. शहद आप बच्चे को सुबह शाम आधा चम्मच से एक चम्मच तक देते हैं, तो सर्दी खांसी नहीं होगी. आयुर्वेद में सर्दी खांसी का स्टेप बाय स्टेप ट्रीटमेंट है. उसी हिसाब से सेकंड स्टेप में आप उसे शहद में थोड़ा सा तुलसी का पत्ता मिलकर दें. उससे भी बच्‍चा ठीक नहीं हुआ तो फिर उसमें थोड़ी सी काली मिर्च पीसकर ऐड कर दीजिए. इससे बच्चों की कैसी भी सर्दी खांसी ठीक हो जाएगी और आपको परेशानी भी नहीं होगी.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और हेल्थ बेनिफिट रेसिपी की सलाह, हमारे एक्सपर्ट्स से की गई चर्चा के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, न कि व्यक्तिगत सलाह. हर व्यक्ति की आवश्यकताएं अलग हैं, इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. कृपया ध्यान दें, Local-18 की टीम किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.

Tags: Darbhanga news, Health News, Health tips, Winter

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *