नई दिल्ली15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
HDFC बैंक ने आज यानी 16 जनवरी को Q3FY24 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 33.54% बढ़कर 16,372 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले Q3FY23 में बैंक को 12,259 करोड़ का मुनाफा हुआ था।
इसके साथ ही इस तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 23.9% से बढ़कर 28,470 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 22,990 करोड़ रुपए था। प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट 24.3% बढ़कर लगभग 23,650 करोड़ रुपए हो गया।
दिसंबर तिमाही में ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स 1.26% रही
दिसंबर तिमाही में बैंक का ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (NII) 1.26% रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.23% थी।
खबरें और भी हैं…