HC की टिप्पणी- प्यार में बना संबंध रेप नहीं: संतकबीर नगर में शादी से मना करने पर प्रेमिका ने दर्ज कराया था केस, कोर्ट ने रद्द की चार्जशीट

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Prayagraj
  • High Court’s Important Comment In Rape Case: Said Physical Relations During Love Affair Are Not Rape, Court Canceled The Ongoing Action Against The Accused Lover.

प्रयागराज6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रेम प्रसंग के दौरान शारीरिक संबंध बनाने को लेकर अहम फैसला दिया। कोर्ट ने कहा कि यह दुष्कर्म की श्रेणी में नहीं आ सकता। हाईकोर्ट ने एक संतकबीर नगर की युवती की शिकायत पर यह फैसला दिया है।

युवती का आरोप था कि उसके प्रेमी ने शादी का झांसा देकर पहले रेप किया और बाद में शादी से इंकार कर दिया। इसके साथ ही साथ कोर्ट ने निचली अदालत में चल रही आपराधिक कार्रवाई को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही संतकबीर नगर के जियाउल्ला की जमानत अर्जी मंजूर कर ली है।

निचली अदालत की कार्रवाई को हाईकोर्ट ने रद किया

बुधवार को जस्टिस अनीश कुमार गुप्ता की सिंगल बेंच ने इस केस की सुनवाई करते कहा कि लंबे समय तक चले प्रेम प्रसंग के दौरान बने शारीरिक संबंध को दुष्कर्म की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता। कोर्ट ने कहा- भले ही किसी भी कारण व शादी से इनकार किया गया है।

कोर्ट ने इस टिप्पणी के साथ दुष्कर्म के आरोपी प्रेमी के खिलाफ निचली अदालत में चल रही आपराधिक कार्यवाही रद्द कर दी है। दुष्कर्म के आरोपी जियाउल्लाह की तरफ से निचली अदालत में दाखिल चार्जशीट को चुनौती देने वाली याचिका की स्वीकार करते हुए कोर्ट ने यह फैसला दिया है।

मर्जी से बने थे शारीरिक संबंध, बालिग थी युवती

संत कबीर नगर के महिला थाने में एक युवती ने प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। प्रेमिका ने बयान दर्ज कराते समय कहा था कि 2008 में बहन की शादी के दौरान गोरखपुर में प्रेमी से मुलाकात हुई थी। परिजनों की सहमति से प्रेमी गोरखपुर मिलने उसके घर आने लगा। इस दौरान साल 2013 में शारीरिक संबंध बनाना शुरू कर दिया।

प्रेमिका के परिजनों ने भेजा था सऊदी अरब

प्रेमिका का आरोप है कि उसके परिजनों ने प्रेमी को व्यापार करने के लिए सऊदी अरब भी भेजा। जहां से वापस लौटने के बाद उसने शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया। जबकि याची के वकील का कहना था कि शारीरिक संबंध बनाते समय पीड़िता बालिग थी और उसने मर्जी से संबंध बनाए। इसलिए शादी से इंकार करने के कारण झूठा मुकदमा दर्ज कराया है। कोर्ट ने याची की दलीलों और पीड़िता के बयानों के आधार पर दोनों पक्षों को सुनने के बाद याची जियाउल्लाह के खिलाफ दाखिल पुलिस की चार्जशीट को रद्द कर दिया।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *