मृतक राहुल सिंह
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
हाथरस के सादाबाद में कुरसंडा क्षेत्र के गांव नगला बलवंत निवासी 27 वर्षीय राहुल सिंह पुत्र हाकिम सिंह की अलीगढ़ जिले के अतरौली में बुलंदशहर जिले की सीमा के निकट किसी वाहन की टक्कर से मौत हो गई। हादसे में उनका हेलमेट भी टूट गया। वह रोडवेज के नरौरा डिपो में कार्यरत थे और अस्थायी रूप से वहीं रह रहे थे। एक-दो दिन का अवकाश मिलने पर वह गांव आते थे।
11 दिसंबर की शाम को राहुल किसी कार्य से अतरौली आ रहे थे। अतरौली में बुलंदशहर सीमा के निकट किसी वाहन ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहां की पुलिस ने जेब में मिले कागजात के आधार पर कोतवाली पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने गांव में परिवार के लोगों को सूचना दी। परिवार के लोग थाना अतरौली पहुंच गए। वहां आगे की कार्यवाही करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के उपरांत गांव में शव आने पर परिवार के लोग शोक में डूब गए। राहुल की मां, पत्नी और 5 वर्षीय बच्चे का रो-रो कर बुरा हाल था।