
सड़क दुर्घटना।
– फोटो : प्रतीकात्मक फोटो।
विस्तार
अंकुर बंसल पुत्र राकेश बंसल निवासी जैन गली बाइक से किसी काम से जा रहे थे। मेंडू रोड पर सोखना के निकट बाइक और स्कूटी की टक्कर हो गई। हादसे में अंकुर, राकेश कुमार अग्रवाल, सत्यप्रकाश वर्मा निवासीगण मेंडू व विजय कुमार, दीपक निवासीगण बांध थाना हसायन घायल हो गए। मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई।
इधर, प्रताप चौराहे के निकट बाइक सवार रामू पुत्र सोमप्रसाद निवासी चमनपुरा थाना इगलास जिला अलीगढ़ को किसी वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। अंकुर की हालत गंभीर होने के कारण चिकत्सक ने उन्हें रेफर कर दिया।