ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबी बाइक
– फोटो : संवाद
विस्तार
हाथरस में सादाबाद के आगरा बाईपास पर जीओ ऑफिस के निकट हुई सड़क दुर्घटना में 13 दिसंबर को बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका एक साथी घायल हो गया। ट्रैक्टर ट्रॉली बाइक सवारों को काफी दूर तक घसीटकर ले गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कस्बे के विनोबा नगर निवासी अर्जुन पुत्र राजेंद्र सिंह, विपिन पुत्र महेश चंद्र बुलट बाइक पर बाईपास से आगरा की तरफ जा रहे थे। रास्ते में ईंटों से लदी ओवरलोड ट्रैक्टर टॉली ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी। ट्रैक्टर ट्रॉली काफी दूर तक बाइक सवारों को घसीटते हुए ले गई। दोनों युवक ईटों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दब गए। एक युवक को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन बाहर खींच लिया, जबकि अर्जुन (25) पुत्र रामवीर बाइक सहित ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे ही दबा रह गया। मौके पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। हाइड्रा मंगवाकर ईंटों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली को सीधा कराकर नीचे फंसे युवक को निकाला गया। उसे चिकित्सकों ने सीएचसी पर मृत घोषित कर दिया। अर्जुन के परिजन सीएचसी में ही विलाप करने लगे। मौका पाकर ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक और परिचालक भाग निकले। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है, जबकि घायल युवक को उपचार दिया गया।