Hathras Road accident: खाद से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से युवक की मौत, मुकदमा दर्ज

Youth dies after being hit by tractor-trolley laden with fertilizer

सड़क दुर्घटना
– फोटो : symbolic

विस्तार


हाथरस में मुरसान क्षेत्र के गांव सोगरा निवासी बाइक सवार युवक की ट्रैक्टर-ट्रॅाली की चपेट में आकर मौत हो गई। इसका मुकदमा ट्रैक्टर ट्रॉली चालक के खिलाफ दर्ज कराया गया है। 

बनी सिंह निवासी गांव सोगरा मुरसान का कहना है कि उनका बेटा सुरेंद्र (38) 2 नवंबर की दोपहर को बाइक से गांव से मुरसान की ओर जा रहा था। गांव के निकट सादाबाद-मुरसान मार्ग पर भीलम-बैरीसला निवासी किसान की खाद से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली जा रही थी, जिसने उनके बेटे की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। परिजनों ने उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां से हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया था। 

2 नवंबर की देर शाम को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। युवक की मौत की खबर सुनकर परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। सुरेंद्र तीन भाई थे। उन्होंने अपने पीछे पत्नी व पांच वर्षीय बेटे को बिलखते छोड़ा है। सुरेंद्र पिता बनी सिंह, भाई योगेंद्र, नागेंद्र के साथ मिलकर खेती करते थे। थानाध्यक्ष योगेश कुमार का कहना है कि ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है। चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

सड़क पर गड्ढे से हो रहे हादसे 

मुरसान-सादाबाद मार्ग पर ईंट भट्ठा के निकट सड़क पर काफी समय से एक गड्ढा हो रहा है। इस कारण अब तक कई हादसे हो चुके हैं। बृहस्पतिवार की दोपहर को इस गड्ढे को बचाने की कोशिश में ही हादसा हुआ है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *