Hathras News: 77 केंद्रों पर गेहूं की खरीद 1 मार्च से, ऐसे करें पंजीकरण

Wheat procurement at 77 centers in Hathras from March 1

गेंहू खरीद
– फोटो : amar ujala

विस्तार


हाथरस जिले में 77 क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद 1 मार्च से शुरू हो जाएगी। इस साल गेहूं का भाव 2275 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। इस साल पहली बार बटाईदार भी अपनी उपज सरकारी क्रय केंद्रों पर बेच सकेंगे। 

डीएम अर्चना वर्मा ने जिन 77 क्रय केंद्रों का अनुमोदन किया है, उनमें खाद्य विभाग के सात, पीसीएफ के 66 व भारतीय खाद्य निगम के चार गेहूं क्रय केंद्र शामिल हैं। इस साल पिछले साल की अपेक्षा 150 रुपये की वृद्धि कर 2275 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी शिशिर कुमार ने बताया कि गेहूं खरीद के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। अभी तक केवल किसानों से ही गेहूं की खरीद होती थी, लेकिन इस बार सरकारी क्रय केंद्रों पर बटाईदार भी गेहूं बेच सकेंगे। इसके लिए मूल भू-स्वामी की सहमति जरूरी है। बटाईदार का भी बैंक खाता व आधार पंजीकरण में लगेगा। दोनों के लिंक्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। किसानों को खरीद केंद्रों पर ही ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके लिए उन्हें कोई शुल्क नही देना होगा। किसानों से गेहूं की सफाई-छनाई के मद में केंद्र पर ली जाने वाले 20 प्रति क्विंटल की धनराशि भी भुगतान के साथ उनके खातों में भेजी जाएगी। 

ऐसे करें पंजीकरण

गेहूं विक्रय के लिए खाद्य विभाग की वेबसाइट पर किसान अपने मोबाइल से, किसान मित्र एप से या क्रय केंद्रो पर प्रदर्शित बैनर में दिए गए क्यूआर कोड से भी पंजीकरण करा सकते हैं। गेंहू विक्रय के समय पंजीकरण प्रपत्र के साथ आधार कार्ड और खतौनी की छाया प्रति साथ लानी होगा। साथ ही आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक एवं बैंक खाते को एनपीसीआई से मैप्ड कराना होगा, जिससे विक्रय किए गए गेहूं का भुगतान समय से प्राप्त हो सके। 

परेशानी होने पर यहां करें संपर्क

गेहूं बिक्री के लिए पंजीयन में किसी प्रकार की समस्या होने पर क्षेत्रीय विपणन अधिकारी कमला प्रसाद यादव से 7054651996, राजीव कुमार वर्मा से 9411015422, ध्रुवेंद्र सिंह यादव से 8958093776, शंकर प्रताप सिंह से 9412516211 एवं विपणन निरीक्षक प्रबल सिंह कुशवाहा से 9045721617, अवधेश कुमार से 9760426931, अंकित कुमार से 8958972571 व अपूर्व अग्रवाल से 8287091120 मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

पिछले साल भी नहीं हुआ था लक्ष्य पूरा

पिछले साल भी सरकारी क्रय केंद्रों पर खरीद का लक्ष्य पूरा नहीं हुआ था। पिछले साल विभाग को 6700 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। इसके सापेक्ष महज 1670 मीट्रिक टन की गेहूं की खरीद हो सकी थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *