रेलवे फाटक
– फोटो : प्रतीकात्मक
विस्तार
मथुरा कासगंज रेल खंड के क्रासिंग संख्या 310ए पर 4 मार्च सुबह से 5 मार्च सुबह तक इगलास रोड रेल फाटक बंद रहेगा। फाटक पर रेलवे लाइन बदले का कार्य चल रहा है। बड़ी संख्या में वाहनों को 10 किलोमीटर तक का फेरा लगाने को मजबूर होना होगा।
फाटक पर पुरानी पटरी उखाड़ कर नई पटरी डाले जाने का काम किया जाएगा। इसके लिए लोगों को अलीगढ़ रोड से बाईपास होते हुए इगलास रोड की ओर आना पड़ेगा। वहीं, इगलास जाने के लिए नगला भुग या नगला उम्मेद होकर बाईपास के माध्यम से इगलास के लिए जाना पड़ेगा। ऐसे में उन्हें हर हाल में लगभग 10 किलोमीटर का फेरा लगाना होगा। छोटे वाहनों को नवल नगर आदि मोहल्लों से होकर गुजरना होगा।