Hathras News: 22 दिन के अवकाश के बाद 23 जनवरी से खुलेंगे स्कूल, समय बदला

Schools will open from January 23 after a 22-day holiday

छुट्टी के बाद भी खुले स्कूल में पढ़ते बच्चे
– फोटो : प्रतीकात्मक

विस्तार


वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें



हाथरस में 22 दिन तक चले शीतकालीन अवकाश के बाद एक बार फिर जिले के विद्यालय 23 जनवरी से विद्यार्थियों की चहल-पहल से गुलजार हो गए। जिले भर के बेसिक शिक्षा विभाग व अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के विद्यालय खुल जाएंगे। ठंड को देखते हुए सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक विद्यालयों का संचालन होगा।                   

बता दें कि हर बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा परिषद, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड व अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में एक से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किए जाते हैं। इस वर्ष भी एक से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किए गए थे और 15 जनवरी से पुन: विद्यालय खुलने थे, लेकिन जिले में अत्यधिक ठंड को देखते हुए डीएम द्वारा नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के विद्यालयों में धीरे-धीरे बढ़कर 21 जनवरी तक अवकाश कर दिया। 

22 जनवरी को अयोध्या में भी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर सार्वजनिक अवकाश रहा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता ने बताया कि 23 जनवरी से नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के विद्यालय खुल जाएंगे। हालांकि ठंड को देखते हुए विद्यालय सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक संचालित होंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *