Hathras News: हाथरस रोड पर हटाया अतिक्रमण,हुई नोकझोंक

Encroachment removed on Hathras Road, Nokjhonk

अतिक्रमण हटवाने के दौरान ईओ से होती व्यापारियों की  नोकझोंक
– फोटो : संवाद

विस्तार


एसडीएम कुंवर बहादुर सिंह के नेतृत्व में 23 फरवरी को हाथरस रोड पर नगर पालिका ने जेसीबी के साथ अतिक्रमण हटाया। सड़क पर हुए पक्के निर्माण के अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त किया गया। इस दौरान कई जगह लोगों से नोकझोंक हुई। अधिकारियों ने बताया कि अभियान जारी रहेगा।

एसडीएम ने नगर पालिका को निर्देश दिये हैं कि प्रत्येक दिन अतिक्रमण हटाया जाए। इसी क्रम में 23 फरवरी को पालिका ईओ श्रीचंद्र, अवर अभियंता पारूल दीक्षित, कपिल सिंह के निर्देशन में अभियान चलाया गया। सड़क पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया।

दुकानों के बाहर से उठाया गया सामान ट्रैक्टरों में लाद दिया गया। दुकानदार सामान को हटाए जाने का विरोध कर रहे थे। उनका कहना था कि कहीं अतिक्रमण हटाया जा रहा है और कहीं छोड़ दिया जा रहा है। ये सही नहीं है। इसी बात को लेकर दुकानदारों और पालिका कर्मियों के बीच कहासुनी होती रही, लेकिन कार्रवाई जारी रही।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *