हसायन स्थित वन खंडेश्वर महादेव मंदिर
– फोटो : संवाद
विस्तार
पर्यटन विभाग की ओर से हाथरस में ब्लॉक हसायन स्थित वन खंडेश्वर महादेव मंदिर के सुंदरीकरण के लिए धनराशि स्वीकृत कर दी गई है। इसके लिए 33.79 लाख रुपये जारी किए गए हैं। शासन की ओर से कार्य को शुरू कराने के निर्देश जारी किए गए हैं।
जिले में पर्यटन विभाग की ओर से मंदिरों व चौराहों के सुंदरीकरण का कार्य किया जा रहा है। विभाग की ओर से हाथुरसी देवी मंदिर, हनुमान चौकी स्थित हनुमान मंदिर, समामई स्थित नगर वन, कैलोरा चौराहे पर मलिखान सिंह की प्रतिमा स्थापित सहित अन्य कार्य कराए जा रहे है। वहीं विभाग की ओर से कई कार्यों के प्रस्ताव शासन को भेजे गए हैं। इनकी स्वीकृति का इंतजार है। इस क्रम में पर्यटन विभाग की ओर से हसायन के वन खंडेश्वर महादेव मंदिर के सुंदरीकरण व कायाकल्प के लिए 33.79 लाख रुपये की धनराशि के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है।
शासन की ओर से विभाग को सुंदरीकरण के लिए प्रथम किस्त 30 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। अब जल्द ही सुंदरीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा। मंदिर परिसर में यात्री सुविधाओं को लेकर टिन शेड, पेयजल आपूर्ति आदि व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा। जिला पर्यटन एवं सूचना अधिकारी विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि शासन स्तर जारी धनराशि के सापेक्ष जल्द ही कार्य को पूर्ण कर दिया जाएगा।