Hathras News: सीएनजी पंप के निकट आपस में टकराए चार वाहन, कई लोग घायल

Four vehicles collided near CNG pump

आपस में टकराए वाहन
– फोटो : वीडियो ग्रैब

विस्तार


हाथरस के सादाबाद में आगरा रोड पर सीएनजी पेट्रोल पंप के निकट चार वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में कार सवार कई लोग घायल हो गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

आगरा रोड पर ऑटो चालक सादाबाद की तरफ आ रहा था। वह पंप से सीएनजी लेने के लिए अचानक पंप की ओर मुड़ गया। इस दौरान ऑटो चालक को बचाने के चक्कर में पुलिस बस के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। ऑटो चालक तो बच गया, लेकिन रोडवेज बस में पीछे से कार टकरा गई। उसके पीछे एक और कार भी उससे टकरा गई और अंत में कैंटर चालक ने भी कार में टक्कर मार दी। मौके पर चीख-पुकार मच गई। कार सवार लोग चीखने-चिल्लाने लगे। मौके पर भीड़ जमा हो गई। अमिता वार्ष्णेय पत्नी सपन वार्ष्णेय अपने बच्चे आसफी, मीतांशी के साथ अलीगढ़ से आगरा जा रहे थे। उनकी जबलपुर के लिए ट्रेन थी। वह अपनी ससुराल अलीगढ़ से घर के लिए लौट रहे थे।

 

चालक लोकेश वशिष्ठ पुत्र मुन्नालाल निवासी कालिंदी विहार आगरा भी दुर्घटना में घायल हो गया। दूसरी कार सवार शैलेंद्र कुमार पुत्र खड़क सिंह अपने बच्चे रूही और शौर्य के साथ अलीगढ़ से आगरा टेढ़ी बगिया में ममेरे भाई की शादी में शामिल होने जा रहे थे। इन लोगों को भी हादसे में चोट आई है, जबकि पुलिस बस को चालक राजेश कुमार चला रहा था। वह गढ़ मेला से पुलिस बल को छोड़कर लौट रहा था। मौका पाकर ऑटो चालक रफूचक्कर हो गया। जबकि घायलों को मामूली चोट आई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आवागमन सुचारू कराया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *