
गिरफ्तार।
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
दहेज हत्या के मामले में पति को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस वांछित चल रहे सास, ससुर, ननद, ननदोई को गिरफ्तार कर लिया। चारों को जेल भेज दिया गया।
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र की वाटर वर्क्स कॉलोनी में लगभग डेढ़ माह पहले दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता की हत्या के मामले में वांछित चल रहे सास-ससुर व ननद-ननदोई को कोतवाली हाथरस गेट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्हें न्यायालय में पेश किया। वहां से इन सभी को जेल भेज दिया गया।
मायके पक्ष के लोगों ने इस मामले में पति सहित अन्य ससुराल वालों पर दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पूर्व में ही पति को गिरफ्तार किया जा चुका है।