Hathras News: साड़ी विक्रेता को लूटकर भाग रहे दो बदमाश दबोचे, विरोध करने पर विक्रेता का फोड़ा सिर

Two criminals who were running away after robbing a saree seller were caught

मारपीट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें



हाथरस में सासनी के गांव में साड़ी की फेरी लगाकर लौट रहे युवक को बदमाशों ने नानऊ मार्ग पर दाऊ बाबा कोल्ड स्टोर के निकट लूट लिया। बदमाश युवक से 21 हजार रुपये लूट लिए। विरोध करने पर युवक को पीटा और सिर पर भारी वस्तु से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित की सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दो बदमाशों को दबोच लिया और उनके बाकी साथी मौका पाकर भाग निकले। ग्रामीणों ने पकड़े गए बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने घायल का सीएचसी पर उपचार कराया है।

दरअसल ग्राम बिर्रा निवासी सलीम गांव में साड़ी की फेरी लगाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। 15 दिसंबर की देर शाम वह साड़ी बेचकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वह नानऊ मार्ग पर बाबा कोल्ड स्टोर के निकट पहुंचे, वैसे ही बदमाशों ने उनकी बाइक रुकवा ली और लूटपाट शुरू कर दी। सलीम ने इसका विरोध किया तो लुटेरों ने सलीम का सिर फोड़ दिया। सलीम ने इतने पर भी बदमाशों का डटकर सामना किया। 

बदमाश सलीम के 21000 लूटकर भागने लगे। सलीम ने इसकी सूचना फोन से अपने ग्रामीणों को दी। ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने भागते हुए दो बदमाशों को पकड़ लिया। पूछताछ में ग्रामीणों को इन बदमाशों ने अपने नाम राजू नगला लुड्डी एवं मुन्ना निवासी थाना सिकंदराराऊ बताए। प्रभारी निरीक्षक केशव दत्त शर्मा का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच लेन-देन को लेकर मारपीट का मामला है। लूट की बात गलत है, फिर भी मामले की जांच की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *