Hathras News: शातिर किया गिरफ्तार, वेल्डर से तमंचा दिखाकर लूटी गई थी रकम

Criminal arrested for robbery

गिरफ्तार।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


हाथरस में सादाबाद के सलेमपुर रोड पर 21 दिसंबर को वेल्डिंग की दुकान के सामने बैठे दुकानदार को तमंचा दिखाकर नकदी लूटने की घटना में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 

एसपी निपुण अग्रवाल के निर्देश पर सीओ गोपाल सिंह की निगरानी में इस घटना के खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया था। लूट के मामले में अंकित पुत्र राजकुमार उर्फ राजू तोमर निवासी मांगरू ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जब वह दुकान के सामने बैठा था। तभी बाइक सवार बदमाश आया और तमंचा दिखाकर 2600 लूट ले गया। 25 दिसंबर को पुलिस और गठित की गई टीमों ने सबूत, टेक्निकल इंटेलिजेंस और पूछताछ के आधार पर बहरदोई रोड शहबाजपुर रजबहा पुल के पास से शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

पकड़े गए प्रवेश पुत्र किशन सिंह निवासी रसगवां सहपऊ से पुलिस ने 800 रुपये नकद, आधार कार्ड, एक तमंचा 315 बोर, दो कारतूस बरामद किए हैं। प्रवेश के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार, उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, महेश चंद्र, पदम सिंह शामिल रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *