Hathras News: विवाहिता के हाथ में लगी गोली, महिला हुई गंभीर घायल

Bullet shot in married woman hand

सिकंदराराऊ काेतवाली
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


हाथरस में सिकंदराराऊ कोतवाली के कासगंज मार्ग स्थित गांव गंगागढ़ी में बृहस्पतिवार की सुबह एक विवाहिता हाथ में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई।  

बता दें कि 2 नवंबर की सुबह उपेंद्र सिंह के घर से गोली चलने की आवाज लोगों ने सुनी। आवाज सुनकर काफी लोग मौके पर पहुंचे तो पाया कि सोनी (35) पत्नी उपेंद्र सिंह की हथेली में गोली लगी हुई थी। घायल महिला को तत्काल सीएचसी लाया गया। वहां से उसे रेफर कर दिया गया। 

कोतवाल आशीष कुमार सिंह ने बताया कि गोली लगने के बाद घायल महिला कोतवाली नहीं आई और न हीं मजरूबी चिट्ठी थाने से ली गई। पीड़ित पक्ष की तरफ से कोई तहरीर कोतवाली में नहीं आई है। तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में चर्चा थी कि विवाद किसी चक रोड का था। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *