चोरी की बाइक सहित पकड़े गए दोनों आरोपी
– फोटो : पुलिस
विस्तार
हाथरस कोतवाली सदर पुलिस ने वाहन चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक चोरी की बाइक बरामद की है। बरामद की गई बाइक अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क क्षेत्र से चोरी हुई थी।
कोतवाली सदर प्रभारी शिवकुमार शर्मा ने बताया कि पकड़े गए युवकों ने पूछताछ में अपना नाम मनीष उर्फ चंकी पांडेय पुत्र संजय कुशवाहा, निवासी श्याम नगर, जलेसर रोड, थाना कोतवाली नगर व सौरभ कुमार पुत्र मुकेश कुमार, निवासी नगला भंभू जाट, थाना सासनी बताया है।
बदमाशों के कब्जे से चोरी की काले रंग की हीरो पैशन प्रो बाइक बरामद हुई है। यह बाइक फूल सिंह पुत्र रोडी राम निवासी मुक्ति मार्ग, बेगम बाग, थाना क्वार्सी अलीगढ़ की है। यह बाइक अलीगढ़ के कंपनी बाग चौराहा स्थित चामुंडा देवी मंदिर से चोरी हुई थी। इस संबंध में अलीगढ़ के गांधी पार्क थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था।