Hathras News: रास्ते से गुजर रहे वृद्ध पर गिरा मकान का छज्जा, मलबे में दबकर हुई मौत

Old man dies after getting buried under the debris of the balcony of his house

गिरे हुए छज्जे का मलबा
– फोटो : संवाद

विस्तार


हाथरस में सहपऊ क्षेत्र के गांव गुतहरा में 12 जनवरी की शाम करीब चार बजे एक पुराना छज्जा गिरने से उसके मलबे में दबकर वृद्ध की मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  

गुतहरा निवासी 62 वर्षीय ज्ञान सिंह पुत्र किशल लाल गांव में अकेले ही रहते थे। पत्नी की काफी समय पहले मौत हो चुकी थी और उनके तीन पुत्र पलवल, हरियाणा में रहकर मजदूरी करते हैं। शाम चार बजे वह बाजार से सामान लेने जा रहे थे । जैसे ही वह पूर्व प्रधान गजेन्द्र सिंह के मकान के पास से गुजरे, उसी समय मकान का छज्जा भरभराकर उनके ऊपर गिर पड़ा। 

छज्जे के मलबे में दबकर वह बुरी तहर से घायल हो गए । ग्रामीण इलाज के लिए आगरा के निजी चिकित्सालय ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और उनके पुत्रों को सूचित किया। वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए हाथरस भेज दिया गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *