गिरे हुए छज्जे का मलबा
– फोटो : संवाद
विस्तार
हाथरस में सहपऊ क्षेत्र के गांव गुतहरा में 12 जनवरी की शाम करीब चार बजे एक पुराना छज्जा गिरने से उसके मलबे में दबकर वृद्ध की मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गुतहरा निवासी 62 वर्षीय ज्ञान सिंह पुत्र किशल लाल गांव में अकेले ही रहते थे। पत्नी की काफी समय पहले मौत हो चुकी थी और उनके तीन पुत्र पलवल, हरियाणा में रहकर मजदूरी करते हैं। शाम चार बजे वह बाजार से सामान लेने जा रहे थे । जैसे ही वह पूर्व प्रधान गजेन्द्र सिंह के मकान के पास से गुजरे, उसी समय मकान का छज्जा भरभराकर उनके ऊपर गिर पड़ा।
छज्जे के मलबे में दबकर वह बुरी तहर से घायल हो गए । ग्रामीण इलाज के लिए आगरा के निजी चिकित्सालय ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और उनके पुत्रों को सूचित किया। वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए हाथरस भेज दिया गया।