Hathras News: राया अग्निकांड में हाथरस के चार युवक झुलसे, आगरा में चल रहा उपचार

Four youths of Hathras burnt in Raya fire incident

थाना राया
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मथुरा जिले के राया कस्बे के आतिशबाजी बाजार में हुए अग्निकांड में मुरसान क्षेत्र के गांव बमनई निवासी तीन सगे भाई और उनका चचेरा भाई झुलस गए। इन चारों को गंभीर हालत में आगरा के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस घटना के बाद परिवार के लोगों ने दिवाली नहीं मनाई। 

हाथरस के गांव बमनई निवासी तीन सगे भाइयों ने अपने चचेरे भाई के साथ में मथुरा जिले के राया में पटाखे की दुकान लगाई थी। 11 नवंबर की दोपहर को अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। अग्निकांड में ठाकुरदास (35), सुशील (22), अनिल (16) पुत्र सुल्तान सिंह व चचेरा भाई लखन (18) पुत्र सरनाम सिंह निवासीगढ़ बमनई मुरसान गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस-प्रशासन ने इन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से परिजन इन्हें आगरा ले गए।

 

गांव बमनई निवासी तीन सगे भाई ठाकुरदास, सुशील व अनिल पुत्र सुल्तान सिंह की मां राजवती देवी का एक साल पहले गंभीर बीमारी के चलते निधन हो चुका है। सुल्तान सिंह के पांच बेटे हैं। वह बेटों के साथ मिलकर मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। अग्निकांड के बाद सुल्तान सिंह अपने तीनों बेटों का उपचार के लिए कराने के लिए उनके पास आगरा के अस्पताल में अपने अन्य दो बेटों के साथ मौजूद रहे। इस कारण परिवार में घर पर दिवाली नहीं मनाई गई। घर पर ताला लगा रहा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *