राजधानी एक्सप्रेस
– फोटो : प्रतीकात्मक
विस्तार
उत्तर-मध्य रेलवे के दिल्ली-कानपुर रेल मार्ग पर 17 नवंबर शाम करीब 7:05 बजे राजधानी एक्सप्रेस एक्सप्रेस की चपेट में गोवंश आ गया, जिससे रेल मार्ग आने से ट्रैक जाम हो गया। घटना के चलते लगभग 30 मिनट तक ट्रैक जाम रहा। इससे कई ट्रेनें प्रभावित रहीं।
दिल्ली से चलकर भुवनेश्वर जाने वाली 22812 राजधानी एक्सप्रेस के अलीगढ़ पार करने के बाद मडराक से हाथरस के बीच एक गोवंश चपेट में आ गया। गोवंश के कुछ टुकड़े इंजन में फंसने के कारण ट्रेन को वहीं रोकना पड़ा। इस दौरान भुवनेश्वर राजधानी के पीछे चल रहीं राजेंद्र नगर-पटना राजधानी, दिल्ली-हाथरस किला पैसेंजर, दिल्ली-राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस भी लगभग आधे घंटे तक रुकी रहीं। लगभग शाम 7:35 बजे सभी ट्रेनों को ट्रैक सुचारु होने के बाद रवाना कर दिया गया।