Hathras News: यात्री प्रतीक्षालय में रह रहे व्यक्ति की मौत, नहीं हुई शिनाख्त

Death of a person living in passenger waiting room

अज्ञात की मौत।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें



हाथरस में सासनी कोतवाली चौराहे पर बने यात्री प्रतीक्षालय में तीन दिन से रह रहे 58 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की अचानक तबीयत बिगड़ गई। राहगीरों ने उसे एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

कोतवाली के बाहर बने यात्री प्रतीक्षालय में पिछले दो-तीन दिन एक व्यक्ति रह रहा था। उसे वहां रहने वाले लोग चाय-नाश्ता दे देते थे। 5 जनवरी की दोपहर को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। वहां मौजूद लोगों ने उसे एंबुलेंस से सीएचसी में भर्ती करा दिया। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। मृतक ने सफेद बनियान व नीला लोअर पहन रखा था। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। कोतवाली के अपराध निरीक्षक विजयपाल सिंह ने बताया कि मरने वाला व्यक्ति कोतवाली के आसपास घूमता रहता था। अभी उसका नाम-पता मालूम नहीं हो सका है। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *