मृतका हरि देवी
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
हाथरस में सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव बहदोई निवासी सोवरन सिंह की 30 वर्षीय पत्नी हरि देवी की मिट्टी की ढाय गिरने से उसमें दबकर मौत हो गई। वह 30 दिसंबर की दोपहर को अपनी पांच वर्षीय पुत्री को लेकर पास की पोखर में से आंगन लीपने के लिए पीली मिट्टी लेने गई थीं। पोखर के नीचे से मिट्टी खोदते समय ढाय खिसक गई और वह उसमें दब गईं।
उनके साथ गई बेटी रोने-बिलखने लगी। बेटी के रोने की आवाज सुनकर राहगीर दौड़कर मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को सूचना देते हुए महिला को मिट्टी से निकाला। परिजन उन्हें हाथरस ले गए। वहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत की खबर सुनकर परिजन शोक में डूब गए।