अलीगढ़ रोड औद्योगिक क्षेत्र में स्थित भारत इंडस्ट्रीज परिसर का द्वार
– फोटो : संवाद
विस्तार
हाथरस के अलीगढ़ रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र में स्थित भारत इंड्रस्ट्रीज परिसर में संचालित रंग व कैमीकल फैक्ट्री पर सोमवार शाम फिर सैंट्रल जीएसटी की टीम पहुंची। लगातार एक ही परिसर में संचालित फैक्ट्रियों पर कार्रवाई से शहर के अन्य रंग व कैमीकल कारोबारियों में हडक़म्प मच गया है। बेहद गोपनीय तरीके से की जा रही कार्रवाई पर अब प्रश्रचिन्ह भी खड़े किए जा रहे हैं।
सोमवार शाम लगभग पांच बजे औद्योगिक क्षेत्र के भारत इंड्रस्ट्रीज परिसर पर फिर एक बार सैंट्रल जीएसटी की टीम पहुंची। इस बार कारोबारी व मौके पर पहुंची टीम ने और अधिक एतिहात बरतते हुए वाहनों को फैक्ट्री के बिल्कुल अंदर ले जाकर खड़ा किया। वहीं मुख्य द्वार फैक्ट्री सुरक्षाकर्मी के साथ पुलिस का एक जवान खड़ा कर किसी को अंदर न आने देने की हिदायत दी। मौके पर सुरक्षा कर्मी ने बताया कि उनके मालिक पंकज कुमार की फैक्ट्री पर तीन गाडिय़ों में टीम चौथी पांचवी बार आई है।
तो क्या लीपा पोती करने आई जीएसटी की टीम
अलीगढ़ में सीबीआई द्वारा की सैंट्रल जीएसटी के अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई के बाद फिर भारत इंड्रस्ट्रीज परिसर में टीम पहुंचने को लेकर चर्चाएं हैं। चर्चा है कि इस बार टीम सिर्फ पुरानी छापेमारी के दौरान की गई कुछ गलतियों को सुधारने आई है। यही कारण है कि टीम ने पांच बजे के बाद का समय चुना है। वहीं व्यापारी नेताओं के बीच अब आन्दोलात्मक कार्रवाई किए जाने की रणनीति बनाने की तैयारी की जा रही हैं।