
मिढ़ावली में किसानों को संबोधित करते एसडीएम मनीष चौधरी
– फोटो : संवाद
विस्तार
हाथरस में सादाबाद के मिढ़ावली में चल रहे भारतीय किसान यूनियन भानु और किसानों के धरना-प्रदर्शन में 19 दिसंबर को एसडीएम मनीष कुमार ने पहुंचकर आंदोलनकारियों से वार्ता की। इस कारण 20 दिसंबर को यमुना एक्सप्रेस वे पर होने वाले चक्का जाम को स्थगित कर दिया गया है।
मिढ़ावली और आसपास के गांवों के किसान यमुना एक्सप्रेस के निकट रिंग रोड के निर्माण के लिए अधिग्रहीत की गई भूमि के एक करोड़ 70 लाख प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजे की मांग कर रहे हैं, इसलिए छह दिन से लगातार मिढ़ावली में किसान धरने पर बैठे हैं। भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारी लगातार किसानों का उत्साह बढ़ा रहे हैं और उन्होंने किसानों को उनका हक दिलाए जाने का वादा किया है।
राष्ट्रीय महासचिव धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि 19 दिसंबर को एसडीएम मनीष कुमार ने पहुंचकर बातचीत की है। आने वाले एक-दो दिन में जिलाधिकारी और रिंग रोड निर्माण करने वाली संस्था के अधिकारियों के बीच वार्ता की जाएगी और किसानों की समस्या का हल निकालने का प्रयास किया जाएगा। इस आश्वासन के बाद 20 दिसंबर से यमुना एक्सप्रेस पर होने वाले धरना-प्रदर्शन और चक्का जाम को स्थगित कर दिया गया है। धरना-प्रदर्शन में धर्मेंद्र चौधरी, सुरेंद्र सिंह, राजकुमार, हरीश ठैनुआ, कृष्णकांत रावत, देवेंद्र पहलवान, मेंबर सिंह, ठाकुर राम जादौन, हरेंद्र सिंह, गौरव चौधरी सहित