Hathras News: बीएसए ने शिक्षिका व प्रधानाध्यापक को थमाया नोटिस, मिली थीं ये कमियां

BSA served notice to teacher and headmaster

नोटिस
– फोटो : सांकेतिक

विस्तार


हाथरस के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने एक शिक्षिका और एक प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी किया है। शिक्षका को 15 दिन के अंदर अपनी उपस्थिति यूआरसी नगर क्षेत्र में दर्ज कराने और प्रधानाध्यापक को 15 दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए हैं। 

बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय नगला कलुआ मुरसान की शिक्षिका मनी बंसल को जारी नोटिस में कहा है कि 11 अक्तूबर को निरीक्षण के दौरान उन्हें सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन करने का प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया। इस कारण उन्हें निलंबित किया गया था। निलंबन अवधि में उन्हें यूआरसी नगर क्षेत्र में संबद्ध किया गया है। 

खंड शिक्षाधिकारी ने बताया है कि शिक्षिका ने संबद्धीकरण स्थल पर उपस्थिति दर्ज नहीं कराई है। बीएसए ने शिक्षिका को निर्देश दिए हैं कि वह अपनी उपस्थिति यूआरसी नगर क्षेत्र में देना सुनिश्चित करें। अगर शिक्षिका ने 15 दिन के अंदर अपनी उपस्थिति यूआरसी नगर क्षेत्र में दर्ज नहीं कराई तो समझा जाएगा कि वह उच्चाधिकारियों के आदेशों की जान बूझकर अवहेलना करते हुए जांच में सहयोग नहीं कर रही हैं। वह विभाग की सेवा करने में इच्छुक नहीं हैं। इस पर उनके खिलाफ एकपक्षीय कार्रवाई करते हुए उसकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी। 

इधर, प्राथमिक विद्यालय नगला कलुआ के प्रधानाध्यापक प्रवीन देव रावत को नोटिस जारी करते हुए बीएसए ने कहा है कि निरीक्षण के दौरान मिली कमियों के संबंध में उनसे तीन दिन में अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया था। इसके बावजूद उन्होंने स्पष्टीकरण उपलब्ध नहीं कराया है। बीएसए ने उन्हें 15 दिन के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *