अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Updated Tue, 05 Dec 2023 12:33 AM IST
खराब फसल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अगर आप किसान हैं और अपनी फसल में कीटनाशक या खरपतवार नाशक का छिड़काव करने से पहले पहले कृषि वैज्ञानिक से सलाह लें। रविवार को सहपऊ क्षेत्र में खरपतवारनाशक के गलत तरीके से छिड़काव से एक किसान की 12 बीघा आलू की फसल नष्ट हो चुकी है।
जिला कृषि रक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने बताया है कि फसलों को कीटों, रोगों और खरपतवारों से सुरक्षा के लिए कृषि रक्षा रसायनों का प्रयोग किया जाता है, जो कि जीवों के साथ-साथ मनुष्यों के लिए भी हानिकारक होते हैं। इसलिए इनका प्रयोग सावधानी से किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि अंधाधुंध कृषि रक्षा रसायनों का प्रयोग वायु, जल व मृदा को प्रदूषित कर पारिस्थितिकीय तंत्र को भी भी प्रभावित करता है। प्रयोग किए हुए रसायन के खाली पैकिट को पानी से दूर जमीन में दबा दें।
जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने बताया कि कीट/रोग की अच्छी तरह पहचान करने के बाद संस्तुत मात्रा में रसायन खरीदें। यदि पहचान संभव नहीं हो पा रही हो तो स्थानीय स्तर पर कृषि रक्षा इकाई पर तैनात कृषि/रोग विशेषज्ञ से पहचान करा लें। वर्गीकृत श्रेणी में सबसे कम विषाक्त रसायन प्रयोग करें। सरकारी गोदाम अथवा पंजीकृत लाइसेंसधारी कीटनाशक विक्रेताओं से ही खरीदें। खरीदने के बाद रसीद अवश्य लें। कन्टेनर/पैकिट पर अंकित बैच नंबर, उत्पादन और अवसान तिथि देख कर ही खरीदें।