Hathras News: बिजलीघर की सीटी फुंकी, 60 गांवों की बिजली हुई ठप

power plant blew its whistle, power supply to 60 villages was cut off

बिजली ठप से छाया अंधेरा
– फोटो : प्रतीकात्मक

विस्तार


सिकंदराराऊ में 29 फरवरी को कचौरा स्थित 33 केवी बिजलीघर की सीटी फुंकने से इससे जुड़े 60 गांवों की बिजली ठप हो गई। फिलहाल सीटी सही नहीं हो पाई है और इन गांवों को दूसरे फीडरों से टुकड़ों में वैकल्पिक रूप से आपूर्ति दी जा रही है। 1 मार्च को अधीक्षण अभियंता अरविंद कुमार ने विद्युत उपकेंद्र का मुआयना किया। उम्मीद है कि 2 मार्च को सीटी बदल जाएगी।

बिना बिजली के इन गांवों के नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनके सामने पानी का संकट खड़ा हो गया है। 1 मार्च को अधीक्षण अभियंता अरविंद कुमार ने तकनीशियनों की टीम के साथ बिजलीघर का मुआयना किया। बिजली कर्मियों ने बताया कि 2 मार्च को सीटी बदलने का कार्य किया जाएगा। कचौरा विद्युत उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता विनोद कुमार ने फोन नहीं उठाया। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *