![Hathras News: बाइक को वाहन ने मारी टक्कर, युवक की मौत, दो अन्य घायल Bike hit by vehicle, youth dies](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/17/mataka-harasha_1700241162.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मृतक हरीश
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
हाथरस में सिकंदराराऊ के हाथरस मार्ग स्थित नहर पुल पर 17 नवंबर की दोपहर करीब दो बजे बाइक को पीछे से किसी वाहन ने टक्कर मार दी। बाइक असुंतलित होकर नहर पुल से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवती और एक युवक घायल हो गए।
अलीगढ़ जिले के अकराबाद थाना क्षेत्र के कौड़ियागंज निवासी हरीश पुत्र धनीराम, नीरज पुत्र संतोष, काजल पुत्री सूरज बाइक से हाथरस रोड पर कहीं जा रहे थे। रात्रि करीब दो बजे नहर पुल पर किसी वाहन ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। बाइक असुंतलित होकर नहर पुल से जा टकराई, जिससे हरीश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी से रात में ही अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। हरीश की अलीगढ़ में मौत हो गई।
काजल के पांव की हड्डी टूट गई और नीरज भी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों का अलीगढ़ के अस्पताल में उपचार चल रहा है। मृतक हरीश ने अपने पीछे पत्नी लता देवी और तीन बच्चों को बिलखते हुए छोड़ा है। नीरज हरीश का भतीजा है। सूचना पर रात्रि में ही कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और घायलों को सीएचसी भेज दिया गया।