Hathras News: बहन ने सुनाई भाई को व्यथा, साले ने कर दी रेलवे में चौकीदार जीजा की हत्या, गिरफ्तार

Brother-in-law had murdered the watchman brother-in-law in the railway

हत्यारोपी गिरफ्तार।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


हाथरस में साले ने रेलवे में चौकीदार जीजा को मौत के घाट उतारा था। बहनोई की तरफ से बहन पर की जा रही हिंसा से क्षुब्ध होकर हत्यारोपी ने यह कदम उठाया था। पुलिस ने हत्यारोपी साले को गिरफ्तार कर चौकीदार की हत्या का खुलासा कर दिया है।

रामवीर सिंह पुत्र देवीराम सिंह निवासी रामपुर थाना हाथरस जंक्शन भारतीय रेलवे में चौकीदार के पद पर तैनात थे। उनकी ड्यूटी हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन के निकट टीटीएम लॉज पर थी। 20 जनवरी की सुबह उनका शव लॉज से थोड़ी दूरी पर पड़ा मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गला दबाकर हत्या करना आया था। मृतक के पिता देवीराम पुत्र रामप्रसाद निवासी रामपुर थाना हाथरस जंक्शन ने मुकदमा दर्ज कराया था। 

एसपी निपुण अग्रवाल ने घटना के खुलासे के लिए टीमों का गठन किया था। घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटना में प्रकाश में आए सोनू बघेल पुत्र मनोहरलाल निवासी वाजिदपुर थाना सिकंदराराऊ को कैलोरा चौराहे के पास सासनी रोड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि रामवीर सिंह ने कई लोगों से कर्ज ले रखे थे, जिससे उसके वेतन का बड़ा हिस्सा किस्तों में चला जाता था। शेष धनराशि को वह शराब पीने में खर्च कर देता था।

मृतक की पत्नी ने भाई को सुनाई थी अपनी व्यथा

हत्यारोपी सोनू ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मृतक रामवीर शराब पीकर उसकी बहन को पीटता था। बहन ने मायके आकर उसे यह बात बताई थी। वह घर के खर्चे व बच्चों की पढ़ाई के लिए रुपये नहीं देता था। उसे यह मालूम था कि मौत के बाद लोन की अदायगी समाप्त हो जाती है और बहन को उसकी पेंशन का लाभ मिलेगा, इसलिए उसने बहनोई की हत्या कर दी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *