Hathras News: बच्चों के विवाद में चले लाठी-डंडे, चार हुए घायल, शांति भंग में चालान

Sticks used in children dispute

मारपीट
– फोटो : social media

विस्तार


बच्चों की लड़ाई में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। गाली-गलौज से बात मारपीट तक पहुंच गई। मारपीट में दोनों पक्षों से चार लोग घायल हो गए। चारों का शांति भंग में चालन कर दिया गया।

कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला तंदुला में 4 जनवरी की दोपहर को किसी बात को लेकर बच्चों में विवाद हो गया। जिसके बाद विवाद के चलते बड़े लोग भी सामने आ गए। पहले इन लोगों में गाली-गलौज हुई और उसके बाद बात मारपीट तक पहुंच गई। दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चले, जिसमें लियाकत पुत्र खोसली व अनवर, सलमान व शानू पुत्र लियाकत घायल हो गए। पुलिस ने चारों ही घायलों का बागला जिला अस्पताल की में चिकित्सकीय परीक्षण कराने के बाद शांति भंग में चालान किया है। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *