Hathras News: पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए ट्रेनों का बदला समय, बढ़ाए गए कोच

Changed timing of trains for police recruitment exam

ट्रेन
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


17 और 18 फरवरी को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ने के मद्देनजर रेलवे ने भी आवश्यक कदम उठाए हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के मथुरा-कासगंज रेल खंड पर चलने वाली ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। ट्रेनों में कोचों की संख्या में भी इजाफा किया गया है। 

रेलवे से जारी सूचना के अनुसार 17 व 18 फरवरी को कासगंज-मथुरा के साथ ही फर्रुखाबाद, बरेली आदि शहरों में ठहरने वाली ट्रेनों का समय भर्ती परीक्षा के समय को ध्यान में रखते हुए बदला गया है। इसमें हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली 03545 पैसेंजर ट्रेन कासगंज से मथुरा के लिए 11:05 बजे की जगह 13 बजे चलेगी। इस ट्रेन में दो-दो अतिरिक्त कोच लागाए जाएंगे। 

इसी तरह कासगंज से भरतपुर जाने वाली 05423 पैसेंजर 17:30 बजे की जगह 18:00 बजे चलेगी। इस ट्रेन में 1-1 अतरिक्त कोच लगाए जाएंगे। अछनेरा से मथुरा होकर कासगंज जाने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या 05348 को मथुरा से 11:50 बजे की बजाय 13:05 बजे हाथरस होते हुए कासगंज के लिए रवाना किया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *